मेरा भोला है भंडारी करे नंदी कि सवारी भजन लिरिक्स | Mera Bhola Hai Bhandari Kare Nandi Ki Sawari Lyrics

mera bhola hai bhandari kare nandi ki sawari lyrics
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी कि सवारी लिरिक्स | Mera Bhola Hai Bhandari Kare Nandi Ki Sawari Lyrics

मेरा भोला है भंडारी,
करे नंदी कि सवारी ||

भोले नाथ रे,
ओ शंकर नाथ रे ||

सबना दा रखवाला ओ शिवजी,
डमरूवा वाला जी डमरूवा वाला,
ऊपर कैलाश रेहंदा भोले नाथ जी,
धर्मियो जो तारदे शिवजी,
पापिया जो मारदा जी,
पापिया जो मारदा,
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली,
ॐ नमः शिवाय शम्भो,
ॐ नमः शिवाय ||

महादेवा तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाए रे,
हो महादेवा महादेवा,
ॐ नमः शिवाय शंभू,
ॐ नमः शिवाय ॥

सर से तेरे बहती गंगा,
काम मेरा हो जाता चंगा,
नाम तेरा जब लेता, महादेवा,
मां पिया दे घरे ओ गोरा,
महला च रेहंदी,
जी महला च रेहंदी,
विच समसाना रहंदा भोलेनाथ जी,
कालेया कुंडला वाला,
मेरा भोले बाबा ||

किधर कैलाशा तेरा डेरा ओ जी,
सर पे तेरे ओ गंगा मैया विराजे,
मुकुट पे चंदा मामा ओ जी,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शंभू,
ॐ नमः शिवाय ॥ ॥

भंग जे पिन्दा ओ शिवजी,
धुनी रमांदा जी धुनी रमांदा,
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली,
मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी कि सवारी भोले नाथ रे,
ओ शंकर नाथ रे ॥

मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी कि सवारी,
शम्भुनाथ रें शंकर नाथ रे,
गौरा भांग रगड़ के बोली,
तेरे साथ है भूतो की टोली,
मेरे नाथ रे शम्भु नाथ रें,
ओ भोले बाबा जी,
दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
खाली झोली भरदो जी ||

कालेया सर्पा वाला,
मेरा भोले बाबा,
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओ जी ॥

मेरा भोला है भंडारी,
करे नंदी कि सवारी ॥

भोले नाथ रे,
ओ शंकर नाथ रे ॥

इस शिव भजन लिरिक्स में भक्त भगवान शिव की महिमा और महत्त्व की प्रशंसा करते हैं। वे कहते हैं कि भगवान शिव विश्व के रक्षक हैं और उनकी भक्ति से सभी कष्टों का निवारण होता है। भक्त भगवान शिव के ध्यान में मग्न होते हैं और उनके गुणगान करते हैं। भगवान शिव के डमरू की ध्वनि को प्रशंसा करते हैं और उनके बलिदानी स्वरूप की महिमा को गाते हैं। भक्त भगवान शिव के भक्ति में समर्पित रहने का संकल्प लेते हैं और उनकी पूजा करते हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *