Table of Contents
Toggleलागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा भजन लिरिक्स | Laagi Meri Tere Sang Lagi Mere Shankara Bhajan Lyrics
भोले बाबा तेरी क्या ही बात है,
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है,
दूर होके भी तू साथ है,
ओ दूर होके भी तू साथ है ||
खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण,
मैं तेरा अंश हूँ तू मेरा दर्पण,
तेरे ही होने से मेरी ये सारी ज़िन्दगी सजी है ||
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ||
तू पिता है मेरा और तू ही रहेगा,
मेरी हर गलती को हंस कर सहेगा,
तेरे जाप से मन का उड़ गया है रे पंछी,
सब तेरी बदोलत है आज रघुवंशी ||
तू सक्षम है और तू ही विशाल है,
तू उत्तर है और तू ही सवाल है,
तू ही सत्य बाकी ज़िन्दगी बिना सगी है ||
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ||
ध्यान में है मगन,
तन पे ओढ़ कर के रे चोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे,
संग खेल मेरे होली ||
ना आसन है नीचे ना है कोई खटोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली,
बस भी करो अब मेरे शंकरा,
भांग रगड़ के बोली ये गौरा,
तुम नहीं राजे हो गौरा लौट के रजी है ||
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ||
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ||
इस भोलेनाथ के भजन लिरिक्स में भक्त भगवान शिव के प्रति अपनी दिव्य प्रेम और विश्वास का अभिवादन करते हैं। भक्त कहता है कि भगवान शिव उनके साथ हमेशा हैं, चाहे वे कितनी भी दूरी पर हों। भक्त अपने मन, जीवन, और सब कुछ भगवान शिव के चरणों में समर्पित करने का संकल्प लेते हैं और भगवान की पूजा और भक्ति की महत्वपूर्णता को बताते हैं। भक्त भगवान शिव के साथ अपनी प्रेम और भक्ति का आनंद लेते हैं और भगवान शिव के साथ जीवन का अर्थ मानते हैं।
Related posts:



