मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा भजन | Man Mera Mandir Shiv Meri Puja Bhajan Lyrics
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,
सत्य है ईश्वर शिव है जीवन,
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है
ओम नमः शिवाय नमो,
ओम नमः शिवाय नमो,
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||
पार्वती जब सीता बन कर,
जय श्री राम के सम्मुख आई,
राम ने उनको माता कहकर,
शिव शंकर की महिमा गायी,
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||
तेरी जटा से निकली गंगा,
और गंगा ने भीष्म दिया है,
तेरे भक्तों की शक्ति ने,
सारे जगत को जीत लिया है,
तुझको सब देवोँ ने पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||
मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||
ओम नमः शिवाय नमो |
ओम नमः शिवाय नमो |
Bhole Nath ke Bhajan“ओम नमः शिवाय” के माध्यम से भगवान शिव की महिमा और उनके महत्त्व की प्रशंसा की गई है। भक्ति और शिव के ध्यान के माध्यम से भक्त भगवान के नाम का जाप करता है और उनकी महिमा की गुणगान करता है। यह भजन शिव के भक्ति में भक्त के भगवान के प्रति दृढ़ श्रद्धा और समर्पण को प्रकट करता है, और शिव के बिना किसी भी दूसरे भगवान को सबसे ऊँचा मानता है। इस भजन के माध्यम से भक्त का मानना है कि भगवान शिव ही सबका सहारा है और उनके ध्यान में ही आराम और सुख है।