Table of Contents
Toggleकाल क्या करेगा महाकाल के आगे लिरिक्स | Kaal Kya Karega Mahakal Ke Aage Lyrics
अकाल मृत्यु वह मरे जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करें जो भक्त हो महाकाल का,
कर लूंगा दो दो बात मैं उस काल के आगे,
वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे,
रुतबा है भोलेनाथ का देवों के है अफसर,
बैठे हैं समाधि में वो गौरा के है हर-हर,
चम-चम चमकता चंद्रमा शिव भाल के आगे,
फीके पड़े सब हार मुंडमाल के आगे,
वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे,
मार्कण्डेय के गले पास वो यमराज ने डाली ,
भोले शंकर ने प्रकट हो उसकी मौत को टाली,
स्वामी है इसकी मौत बारह साल के आगे,
काल की चली ना शिव ढाल के आगे ,
वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे,
नंदी को भोलेनाथ ने मृत्यु से बचाया,
मृत्यु से बचाकर उसे गण अपना बनाया,
झुकता नहीं शिव भक्त किसी हाल के आगे,
चलती ना कोई चाल उनकी चाल के आगे ,
वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे
भक्तों को भोलेनाथ मालामाल कर दिया
खुशियों के खजाने को झोलियों में भर दिया
भक्ति बड़ी कमाल है मायाजाल के आगे
प्रेमी लगा ले ध्यान तू सुरताल के आगे
वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे
कर लूंगा दो दो बात मैं उस काल के आगे,
वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे,
इस शिव भजन लिरिक्स में भक्त भगवान शिव, जिन्हें महाकाल के रूप में जाना जाता है, की महिमा और उनके भक्तों की अपराजेय भक्ति को महसूस कराने का प्रयास करती है। भजन में कहा जाता है कि भगवान शिव के साथ होने का सौभाग्य होता है और वे उनके भक्तों के साथ रहकर उनके सभी संकटों को दूर करते हैं। भगवान शिव के महिमा को और उनके भक्तों की श्रद्धा को महत्वपूर्ण बनाती है और उनके शक्तिशाली स्वरूप का वर्णन करती है।
Related posts:
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ भजन लिरिक्स | Hey Shambu Baba Mere Bhola Nath Bhajan Lyrics
शिव शंकर को जिसने पूजा भजन लिरिक्स | Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Bhajan Lyrics
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा भजन लिरिक्स | Laagi Meri Tere Sang Lagi Mere Shankara Bhajan Lyrics
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी कि सवारी भजन लिरिक्स | Mera Bhola Hai Bhandari Kare Nandi Ki Sawari Lyrics

