Table of Contents
Toggleसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में भजन लिरिक्स | Saj Rahe Bhole Baba Nirale Dulhe Mein Bhajan Lyrics
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में,
अरे देखो भोले बाबा की अजब है बात
चले हैं संग ले कर के भूतों की बरात
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में,
भेस निराला, जय हो
पीए भंग का पायला, जय हो
सर जटा चढ़ाये, जय हो
तन भसम लगाए, जय हो
ओढ़ी मृगशाला, जय हो
गले नाग की माला, जय हो
है शीश पे गंगा, जय हो
मस्तक पे चंदा, जय हो
तेरे डमरू साजे, जय हो
त्रिशूल विराजे, जय हो
भूतों की ले कर टोली चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में,
नित रहें अकेले शंकर अलबेले
हैं गुरु जगत के नहीं किसी के चेले
है भांग का जंगल जंगल में मंगल
भूतों की पल्टन आ गयी है बन थन
ले बांग का कठ्ठा
ले कर सिल वट्टा
सब घिस रहें है
हो हक्का बक्का
पी कर के प्याले
हो गए मतवाले
कोई नाचे गावे
कोई ढोल बजावे
कोई भौं बतावे
कोई मुंह पिचकावे
भोले भंडारी पहुंचे ससुरारी
सब देख के भागे
सब नर और नारी
कोई भागे अगाडी
कोई भागे पिछाड़ी
खुल गयी किसी की
धोती और साडी
कोई कूदे खम्बम
कोई बोले बम बम
कोई कद का छोटा
कोई एकदम मोटा
कोई तन का लम्बा
कोई ताड़ का खम्बा
कोई है इक टंगा
कोई बिलकुल नंगा
कोई एकदम काला
कोई दो सर वाला
‘भक्तिभावना’ गुण गए
मन में हर्षाए
त्रिलोक के स्वामी
क्या रूप बनाए
भोले के साथी
हैं अजब बाराती
भूतों की ले कर टोली चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में ||
इस शिव भजन लिरिक्स में भक्त भगवान शिव की पूजा और भक्ति के अद्वितीय आदर्श को प्रकट करता है। इस भजन में भक्त शिव के निराले और अद्वितीय स्वरूप की महिमा करते हैं, और वे उनके विभिन्न आवाताओं और धार्मिक गुणों की प्रशंसा करते हैं। इसके अलावा, भक्त इस भजन के माध्यम से भगवान शिव के साथी और सहयोगी होने के संदेश को भी प्रस्तुत करते हैं।
Related posts:
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ भजन लिरिक्स | Hey Shambu Baba Mere Bhola Nath Bhajan Lyrics
शिव शंकर को जिसने पूजा भजन लिरिक्स | Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Bhajan Lyrics
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा भजन लिरिक्स | Laagi Meri Tere Sang Lagi Mere Shankara Bhajan Lyrics
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी कि सवारी भजन लिरिक्स | Mera Bhola Hai Bhandari Kare Nandi Ki Sawari Lyrics

