Table of Contents
Toggleमेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है – भजन
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है||
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है,
बिन मांगे हे कन्हैया हर चीज मिल रही है||
अब क्या बताऊ मोहन आराम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है||
मेरी जिंदगी में तुम हो किस बात की कमी है,
मुझे और अब किसी की परवाह भी नही है||
तेरी बदौलतो से सब काम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है||
दुनिया में होंगे लाखो तेरे जैसा कौन होंगा,
तुज जैसा बंदा परवर भला ऐसा कौन होगा||
अरे थामा है तेरा दामन आराम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है||
“मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है”- भजन भावार्थ
“मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है” एक ऐसा भजन है जो भक्त और भगवान के अटूट संबंध को दर्शाता है। इसमें भक्त स्वीकार करता है कि उसके जीवन में जो भी सुख, सफलता और सहारा है, वह केवल कृष्ण की कृपा से है। नाव बिना पतवार के भी चल रही है, हर ज़रूरत बिना मांगे पूरी हो रही है, क्योंकि मोहन स्वयं रक्षक और मार्गदर्शक हैं।
भक्त यह भी मानता है कि अब किसी और चीज़ की परवाह नहीं, क्योंकि प्रभु का साथ ही जीवन का सबसे बड़ा सहारा है। संसार में कोई भी कन्हैया जैसा दयालु और परवरदिगार नहीं हो सकता। प्रभु का दामन थाम लेने से जीवन में शांति, भरोसा और आनंद का संचार हो रहा है। यह भजन पूर्ण समर्पण और आभार की अभिव्यक्ति है।
अन्य प्रसिद्ध मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है- भजन वीडियो
Related posts:
ये चमक ये दमक भजन लिरिक्स – Ye Chamak Ye Damak Lyrics in Hindi
लगन तुमसे लगा बैठे भजन लिरिक्स (Lagan Tumse Lagan Laga Baithe Lyrics in Hindi)
काली कमली वाला मेरा यार है भजन लिरिक्स (Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics Lyrics in Hindi)
यशोमती मैया से बोले नंदलाला भजन लिरिक्स (Yashomati Maiya Se Bole Nandlala Lyrics in Hindi)

