काली कमली वाला मेरा यार है भजन लिरिक्स (Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics Lyrics in Hindi)

काली कमली वाला मेरा यार है

काली कमली वाला मेरा यार है – भजन 

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥

 

मन मोहन मैं तेरा दीवाना,

गाउँ बस अब यही तराना,

श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥

 

तु मेरा मैं तेरा प्यारे,

यह जीवन अब तेरे सहारे,

हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥

 

पागल प्रीत की एक ही आशा,

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,

तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥

 

तुझको अपना मान लिया है,

यह जीवन तेरे नाम किया है,

चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥

 

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥

काली कमली वाला मेरा यार है भजन भावार्थ

यह भजन “काली कमली वाला मेरा यार है” भगवान श्रीकृष्ण के प्रति गहन प्रेम और आत्मीयता को व्यक्त करता है। इसमें भक्त अपने हृदय की भावनाएँ प्रकट करते हुए कृष्ण को अपना यार, दिलदार और जीवन का आधार मानता है। वह कहता है कि कृष्ण उसके मनमोहन हैं, जिनके बिना जीवन अधूरा है। इस भक्ति गीत में कृष्ण के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना झलकती है, जहाँ भक्त अपने जीवन की पतवार श्रीकृष्ण के हाथों में सौंप देता है।

भक्त अपनी प्रीत को पागलपन की हद तक पहुँचाकर यह स्वीकार करता है कि उसका जीवन, उसकी सांसें और उसकी आस्था सब कृष्ण को अर्पित हैं। हर वादे और विश्वास का आधार केवल श्रीकृष्ण हैं। इस भजन के बोलों में गहरी तड़प और भक्ति की मिठास है, जो सुनने वाले को कृष्ण प्रेम में डूबा देती है। यह गीत आत्मा और परमात्मा के अनोखे मिलन की अभिव्यक्ति है, जहाँ प्रेम ही जीवन का सच्चा सहारा बन जाता है।

अन्य प्रसिद्ध “ काली कमली वाला मेरा यार है ” – भजन वीडियो

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *