हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ भजन लिरिक्स | Hey Shambu Baba Mere Bhola Nath Bhajan Lyrics

hey shambu baba mere bhola nath bhajan lyrics
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ | Hey Shambu Baba Mere Bhola Nath Lyrics

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ ||

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
जग का स्वामी है तू
अंतरयामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट
कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार
तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार
धुल तेरे चरणों की ले कर
जीवन को साकार किया ||

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
मन में है कामना
और कुछ जानू ना
ज़िन्दगी भर करू
तेरी आराधना
सुख की पहचान दे
तू मुझे ज्ञान दे
प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे
तुने दिया बल निर्बल को,
अज्ञानी को ज्ञान दिया ||

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ ||

इस भोलेनाथ के भजन लिरिक्स में भक्त भगवान शिव को “हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ” कहकर पुकारता है और उनकी महिमा और महत्व की प्रशंसा करता है। भक्त शिव को तीनों लोकों के स्वामी और अंतर्यामी कहता है और उनका मन उनकी पूजा और आराधना करने के लिए बेलपत्र समर्पित करने की इच्छा व्यक्त करता है। भक्त शिव की शक्ति, पूजा, और आराधना को अपने जीवन का आधार मानता है और उनकी कृपा के बिना उसका जीवन अधूरा है। भक्त चाहता है कि वह सदैव शिव की आराधना करता रहे और उनसे ज्ञान और प्रेम की पहचान प्राप्त करे। इस भजन के माध्यम से भक्त अपनी श्रद्धा और समर्पण का अभिवादन करता है और शिव को अपने जीवन का सार्थक और महत्त्वपूर्ण हिस्सा मानता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *