Top 10 Hanuman Ji Bhajan Lyrics | हनुमान भजन लिरिक्स

Hanuman ji bhajan lyrics - Bhakti Bhawana (1)
amazon gif deals

Hanuman Ji Bhajan Lyrics, भगवान हनुमान को समर्पित ये भक्तिपूर्ण गीत मन में विश्वास और भक्ति के गहरे भाव उजागर करते हैं। आध्यात्मिक दुनिया में प्रवेश करें और Hanuman Ji Ke Bhajan Lyrics को पढ़ कर भक्ति की मस्ती में झूम उठें 

1. हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स | Hanuman Tumhara Kya Kehna Lyrics

कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना ||

कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना ||

तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहन ||

सीता की खोज करी तुमने,
तुम सात समुन्दर पार गये ||

लंका को -किया शमशान प्रभु,
बलवान तुम्हारा क्या कहना ||

तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना ||

जब लखन लाल को शक्ति लगी,
तुम घोलगिर पर्वत लाये,
लक्ष्मण के बचाये आ कर के,
तब प्राण तुम्हारा क्या कहना ||

तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना ||

तुम भक्त शिरोमनी हो जग मे,
तुम वीर शिरोमनी हो जग मे,
तेरे रोम रोम मे बसते हैं,
सिया राम तुम्हारा क्या कहना ||

https://youtu.be/ZV–Zno4lNQ?si=uh4Dt_pNao2E0r9c

इस Hanuman Ji Bhajan Lyrics “कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना” में हनुमान जी की महिमा और उनकी अत्यधिक शक्तियों का वर्णन किया गया है। यह भजन कहता है कि कलयुग में भी हनुमान जी सिद्ध हैं, वे देवों में महत्त्वपूर्ण हैं। उनकी शक्ति और भक्ति की महिमा को हर कोई पहचानता है। उन्होंने सीता माता की खोज में सात समुंदर पार किये, लंका को जलाकर शमशान में बदल दिया, और लक्ष्मण को संजीवनी देने के लिए पर्वत लाए। हनुमान जी के भक्तों में समर्पण की भावना है और यह हनुमान भजन लिरिक्स उसे जागृत करता है।

2. खुश होंगे हनुमान, राम राम किए जा | Khush Honge Hanuman Ram Ram Kiye Jaa Bhajan Lyrics

सुबह शाम आठो याम,
यहीं नाम लिए जा,
खुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा।।

लिखा था राम नाम वो,
पत्थर भी तर गए
किए राम से जो बैर,
जीते जी वो मर गए
बस नाम का रसपान,
ए इंसान किए जा
खुश होगे हनुमान,
राम राम किए जा।।

राम नाम की धुन पे नाचे,
हो कर के मतवाला
बजरंगी सा इस दुनिया में,
कोई ना देखा भाला,
जो भी हनुमत के दर पे आता,
उसका संकट टाला,
मुख में राम, तन में राम,
जपे राम राम की माला।

जहाँ राम का कीर्तन,
वही हनुमान जति हो,
गोदी मे गणपति को लें,
शिव पार्वती हो,
सियाराम की कृपा से,
सौ साल जिए जा,
खुश होगे हनुमान,
राम राम किए जा।।

जिसपे दया श्री राम की,
बांका ना बाल हो,
उसका सहाई ‘लक्खा’,
अंजनी का लाल हो
‘राजपाल’ तू हर हाल में,
जयकार किए जा,
खुश होगे हनुमान,
राम राम किए जा।।

सुबह शाम आठो याम,
यहीं नाम लिए जा,
खुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा।।

इस हनुमान भजन लिरिक्स “खुश होंगे हनुमान, राम राम किए जा” में हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया गया है। भगवान राम के नाम का जाप करने और उनकी भक्ति में खोने का महत्व बताया गया है। गायक बताते हैं, यदि आप राम नाम का जप करते हैं, तो हनुमान जी की कृपा सदैव आप पर बनी रहती है। इस गीत के माध्यम से भगवान राम के प्रति हनुमान जी की भक्ति और सेवा की भावना को प्रस्तुत किया गया है।

3. छम छम नाचे देखो वीर हनुमना लिरिक्स | Cham Cham Nache Dekho Veer Hanumana Lyrics

दोहा :

भकत बड़े बलवान तुम्ही हो,
सालासर हनुमान तुम्ही हो ।
आया हूँ मैं दर पे,
तुझको आज पुकारा ।
पावो में घुंघरू बाँध के नाचे,
मेरा बजरंग प्यारा ॥

छम छम नाचे देखो वीर हनुमना ।
कहेते है लोग इसे राम का दीवाना ॥

पाँवो मे घुंगूरू बाँध के नाचे ,
रामजी का नाम इन्हे बड़ा प्यारा लागे ।
राम ने भी देखो इसे खूब पहचाना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमना ॥

जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का,
लगता है पहेरा वहाँ वीर हनुमान का ।
राम के चरण मे है इनका टिकना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमना ॥

नाच नाच प्रभु श्री राम को रिझवे,
‘बनवारी’ रात दिन नाचता ही जाए ।
भक्तो मे भक्त बड़ा, दुनिया ने माना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमना ॥

इस Hanuman Ji Ke Bhajan Lyrics “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना” में दर्शाया गया है कि भगवान राम जी की भक्ति में मस्त हनुमान जी नाच रहे हैं। यह भजन वीर हनुमान के भक्ति में मस्त स्वरूप को दर्शाता है, जो भगवान राम के प्रति उनके अद्वितीय प्रेम और सेवा के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ गीत के माध्यम से भगवान राम के कीर्तन में खो जाने का महत्व बताया है और माना जाता है कि उनके भक्तों के लिए हनुमान जी हमेशा उपस्थित हैं और उनकी प्रार्थनाओं को सुनते हैं। 

4. जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए लिरिक्स |Jo Khel Gaye Prano pe Shree Ram Ke liye Lyrics 

जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए
इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए

सागर को लांघ के इसने सीता का पता लगाया
प्रभु राम नाम का डंका जा कर लंका में बजाया
माता अंजनी की ऐसी संतान के लिए
इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए

लक्ष्मण को बचाने की जब सारी आशाएं टूटी
ये पवन वेग से जाकर लाए संजीवनी बूटी
पर्वत को उठाने वाले बलवान के लिए
इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए

विभीषण ने भक्ति पर जब आज है प्रशन उठाया
तो चीर के सीना अपना श्री राम का दर्श कराया
इस परम भक्त हनुमान के सम्मान के लिए
इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए

जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए
जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए
इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए ||

इस हनुमान भजन लिरिक्सजो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए‘ में हनुमान जी की भक्ति और उनके पराक्रम का महिमा मंडन किया गया है। इस भजन के माध्यम से हनुमान जी के महान कार्यों और उनके भक्ति भाव को प्रस्तुत किया गया है।

5. हे महावीर करो कल्याण लिरिक्स | Hey Mahaveer Karo Kalyan Lyrics 

मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ॥

तीनो लोक तेरा उजियारा,
दुखियों का तूने काज संवारा,
तीनो लोक तेरा उजियारा,
दुखियों का तूने काज संवारा,
हे जगवंदन केसरी नंदन,
हे जगवंदन केसरी नंदन,
कष्ट हरो हे कृपा निधान,
कष्ट हरो हे कृपा निधान ॥

मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ॥

तेरे द्वारे जो भी आया,
खाली नहीं कोई लौटाया,
तेरे द्वारे जो भी आया,
खाली नहीं कोई लौटाया,
दुर्गम काज बनावन हारे,
दुर्गम काज बनावन हारे,
मंगलमय दीजो वरदान,
मंगलमय दीजो वरदान ॥

मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ॥

तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,
नासे रोग हरे सब पीरा,
तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,
नासे रोग हरे सब पीरा,
राम लखन सीता मन बसिया,
राम लखन सीता मन बसिया,
शरण पड़े का कीजै ध्यान,
शरण पड़े का कीजै ध्यान ॥

मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ॥
करो कल्याण, करो कल्याण ||

Balaji Bhajan Lyrics “मंगल मूर्ति राम दुलारे” में हनुमान जी की महिमा और महत्व को बताया गया है। भगवान हनुमान को मंगलमूर्ति और राम के दुलारे नाम से सम्बोधित किया गया है। इस भजन में हनुमान जी के अद्भुत गुणों का वर्णन किया गया है, जैसे कि वे दुखियों के काज संवारने वाले हैं और उनके द्वार पर आने वाले भक्तों को कभी खाली हाथ नहीं लौटने देते हैं। 

6. दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है लिरिक्स | Duniya Rachnewale Ko Bhagwan Kehte Hain Lyrics 

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ।

हो जाते है जिसके अपने पराये,
हनुमान उसको कंठ लगाये ||

जब रूठ जाये संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा ||

अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ||

दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो बस में नहीं है ||

जो चीज मांगो, पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी ||

सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ||

कट जाये संकट इनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में ||

‘लख्खा’ की बातों को झूठ मत मानो,
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में ||

इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

और देवता चित्त ना धरही,
हनुमंत से सर्व सुख करही ||

संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा ||

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ||

इस Hanuman Bhajan Lyrics “दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है” में हनुमान जी के महत्वपूर्ण गुणों और कार्यों की महिमा को व्यक्त किया गया है।  इसमें हनुमान जी को “संकट हरने वाले” के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो भक्तों के संकट और परेशानियों को दूर करने में सहायक हैं। भक्त हनुमान जी की शरण में आकर सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं और जीवन को सुखमय बना सकते हैं। 

7. भक्तों का रखवाला मेरा बजरंग बाला लिरिक्स | Bhakto Ka Rakhwala Mera Bajrang Bala Lyrics 

ये राज दिलो पे करता है सालासर हनुमान मेरा
भगतों की झोली भरता है मेंहदीपुर हनुमान मेरा
बजरंगबली के जैसा ना कोई देव मिलेगा
तुम जय श्री राम कहोगे,ये बेड़ा पार करेगा
अपना सालासर वाला, बाबा बड़ा दिलवाला
अपना मेंहदीपुर वाला ,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी भगतों का रखवाला मेरा बजरंग बाला,
भगतों का रखवाला मेरा बजरंग बाला ||

ये शिवजी का अवतारी बाबा बड़ा बलकारी
बाबा की महिमा सारे जग से न्यारी रे
जो भी शरण में आये उसको ये गले लगाये
चरणो में शीश झुकाये दुनिया सारी रे
जो माँगा है पाया है,जो शरण तेरी आया है
ये जग सारा बजरंगी सब तेरी ही माया है…माया है…माया है…
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी भगतों का रखवाला मेरा बजरंग बाला,
भगतों का रखवाला मेरा बजरंग बाला ||

कहीं मेंहदीपुर वाला ,कहीं सालासर वाला
कोई कहता तुझको अंजनी का लाला रे
राम का दीवाना है,सारे जग ने जाना है
राम के धुन पे बाला है मतवाला रे
सीने में राम बसाके,श्री राम प्रभु के आगे
ये पाँव में घुंघरू बांधे,फिर छम छम करके नाचे नाचे ए नाचे
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी भगतों का रखवाला मेरा बजरंग बाला,
भगतों का रखवाला मेरा बजरंग बाला ||

आजा तू आजा प्यारे,बाबा की महिमा गाले
सालासर वाले का दरबार निराला रे
बाबा की किरपा होगी,खुशियों की वर्षा होगी
खुल जायेगा तेरी किस्मत का ताला रे
बाबा का दर है सच्चा,पल पल ये देता पर्चा
घर घर में जाके देखो,है बालाजी की चर्चा चर्चा हे चर्चा
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी भगतों का रखवाला मेरा बजरंग बाला,
भगतों का रखवाला मेरा बजरंग बाला ||

ये राज दिलो पे करता है सालासर हनुमान मेरा
भगतों की झोली भरता है मेंहदीपुर हनुमान मेरा
बजरंगबली के जैसा ना कोई देव मिलेगा
तुम जय श्री राम कहोगे,ये बेड़ा पार करेगा
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला,
अपना मेंहदीपुर वाला ,बाबा बड़ा दिलवाला,
बजरंगी भगतों का रखवाला मेरा बजरंग बाला,
भगतों का रखवाला मेरा बजरंग बाला || 

यह Balaji Bhajan Lyrics “सालासर बाला जी” और “मेंहदीपुर बाला जी” रूप में विद्यमान हनुमान जी के भक्तों के द्वारा बाबा हनुमान की महिमा और उनके महत्व का गुणगान करने के लिए प्रस्तुत किया गया है।  इसमें बजरंगबली हनुमान को भगवान के अवतारी और भक्तों के रखवाले के रूप में पुकारा गया है, जो अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें सुखमय जीवन प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। हनुमान जी की कृपा से उनके भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 

8. राम पे जब जब विपदा आई लिरिक्स | Ram Pe Jab Jab Vipada Aayi
Lyrics

राम पे जब जब विपदा आई,
कौन बना रखवाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला ||

मात सिया को राम प्रभु से,
कौन मिलाने वाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला ||

जितने भी काम थे मुश्किल,
बजरंग के हिस्से आये,
हनुमत के सिवा कोई भी,
सागर को लांघ न पाए,
रावण की सोने की लंका,
रावण की सोने की लंका,
कौन जलने वाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला ||

राम पे जब जब विपदा आई,
कौन बना रखवाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला ||

शक्ति लागि लक्ष्मण को,
और मूर्छा भारी छायी
धरती पे देख लखन को,
और रोने लगे रघुराई,
संजीवन लाकर के लखन को,
संजीवन लाकर के लखन को,
कौन जगाने वाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला ||

राम पे जब जब विपदा आई,
कौन बना रखवाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला ||

जो हनुमान न होते,
ना होती राम कहानी,
श्री राम प्रभु की महिमा,
घर घर न जाती बखानी,
कहे पवन भक्ति का डंका,
कहे पवन भक्ति का डंका,
कौन जगाने वाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला||

राम पे जब जब विपदा आई,
कौन बना रखवाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला ||

विभीषण ताना मारे,
बजरंगी सह ना पाए,
भक्ति किसको कहते है,
यह सबको ज्ञान कराये,
भरी सभा में चिर के सिना,
भरी सभा में चिर के सिना,
कौन जगाने वाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला||

राम पे जब जब विपदा आई,
कौन बना रखवाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला ||

मात सिया को राम प्रभु से,
कौन मिलाने वाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला ||

इस Hanuman Ji Bhajan Lyrics “राम पे जब जब विपदा आई” में हनुमान जी की प्रभु श्री राम जी के प्रति प्रगाढ़ भक्ति को दर्शाया गया है। भजन में बताया गया है कि हनुमान जी ने विभिन्न परिस्थितियों में श्री राम जी की समस्याओं का समाधान किया और उनका साथ दिया। हनुमान जी को राम जी के प्रिय भक्त के रूप में पुकारा गया है, जो सभी दुखों का निवारण करते हैं और भक्तों की रक्षा करते हैं। भक्ति और आस्था के साथ, भक्त भगवान हनुमान की शरण में आकर अपनी समस्याओं का समाधान पाते हैं।

9. उठो हे पवनपुत्र हनुमान, सागर पार जाना है लिरिक्स | Utho Hai Pawan Putra Hanuman Sagar Paar Jana Hai Lyrics

उठो हे पवनपुत्र हनुमान,
सागर पार जाना है,
सागर पार जाना है,
बनी श्री राम पे विपदा भारी,
लंकपति हर लई जनकदुलारी,
तुम विरो में वीर बलकारी,
साबित कर दिखलाना है,
उठो हे पवनपुत्र हनुमान,
सागर पार जाना है ||

तुम सा कौन भला बलशाली,
है महावीर है धरा पर,
भरो अगर हुंकार तो रख दो,
तीनों लोक हिलाकर,
लांघ जाओगे इस सिंधु को,
लांघ जाओगे इस सिंधु को,
एक छलांग लगाकर,
किए जो बचपन में वो करतब,
किए जो बचपन में वो करतब,
कर दिखलाना है,
उठो हे पवन पुत्र हनुमान,
सागर पार जाना है ||

वो नर दंड का भागी जो,
नारी का करे अनादर,
घोर अपराध किया रावण ने,
कपट से किया हरण कर,
गढ़ लंका में मात सिया को,
गढ़ लंका में मात सिया को,
रखा कहाँ छुपाकर,
खोज खबर ले पूरी जल्दी,
खोज खबर ले पूरी जल्दी,
लौट के आना है,
उठो हे पवन पुत्र हनुमान,
सागर पार जाना है ||

उठो उठो बजरंग उठो,
रघुपति को धीर बंधाओ,
हर्षित हो प्रभु राम काम कुछ,
ऐसा कर दिखलाओ,
बल बुद्धि के स्वामी तुम हो,
बल बुद्धि के स्वामी तुम हो,
काल से भी टकराओ,
मर्यादा का ‘सरल’ तुम्ही ने,
ध्वज फहराना है,
उठो हे पवन पुत्र हनुमान,
सागर पार जाना है ||

उठो हे पवनपुत्र हनुमान,
सागर पार जाना है,
सागर पार जाना है,
बनी श्री राम पे विपदा भारी,
लंकपति हर लई जनकदुलारी,
तुम विरो में वीर बलकारी,
साबित कर दिखलाना है,
उठो हे पवनपुत्र हनुमान,
सागर पार जाना है ||

इस हनुमान भजन लिरिक्स “उठो हे पवनपुत्र हनुमान,सागर पार जाना है” में हनुमान जी की वीरता और श्रीराम के प्रति उनके सेवाभाव को प्रस्तुत किया गया है। इस भजन में हनुमान जी को पवनपुत्र और रामभक्त के रूप में पुकारा गया है, जिन्होंने लंकापति रावण की लंका नगरी को भस्म करके माता सीता का पता लगाया था। यह भजन हनुमानजी के पराक्रमी व वीर स्वरूप को दर्शाता है और भक्तों के मन में प्रभु श्री राम जी की भक्ति की ज्योत प्रज्जवलित करता है।

10. अरे लंका वालों दशानन से कह दो लिरिक्स | Are Lanka Walo Dashanan Se Kah Do Lyrics

अरे लंका वालों, दशानन से कह दो,
अरे लंका वालों, दशानन से कह दो,
हनुमान लंका जला के चला है,
चुराते हो सीता मैया को छल से,
समझलो तुम्हारी अपनी बला है,
अरे लंका वालों, दशानन से कह दो,
हनुमान लंका जला के चला है ||

उजाड़े हैं मैंने ये बाग सारे
संभल जाओ वर्मा जाओगे मारे
गदा से गिराए दानव हज़ारों
हनुमान ऐसा करके चला है,
अरे लंका वालों, दशानन से कह दो,
हनुमान लंका जला के चला है ||

ये सोने की लंका जला के चला हूँ
अंजाम तुमको बता के चला हूँ
सर पे खड़कती है रावण तुम्हारे
समझ लो खड़काने का समय आ गाया है,
अरे लंका वालों, दशानन से कह दो,
हनुमान लंका जला के चला है ||

अहंकार छोड़ो ना जीवन गँवाओ
बेवक्त अपनी जान ना गँवाओ
करेगा तुम्हें भी बर्बाद रावण
तुमको ये हनुमत बता के चला है
अरे लंका वालों, दशानन से कह दो,
हनुमान लंका जला के चला है ||

अरे लंका वालों, दशानन से कह दो,
अरे लंका वालों, दशानन से कह दो,
हनुमान लंका जला के चला है,
चुराते हो सीता मैया को छल से,
समझलो तुम्हारी अपनी बला है,
अरे लंका वालों, दशानन से कह दो,
हनुमान लंका जला के चला है ||

इस Hanuman Ji Bhajan Lyrics में हनुमान जी की वीरता और साहस को प्रकट किया गया है। इस गीत में बताया गया है कि हनुमान जी सीता माता को ढूंढते हुए लंका पहुंचे हैं और लंका में दशानन को समझाते हैं कि वह अपने अहंकार को त्याग कर अपने अपराध के लिए प्रभु श्री राम जी से क्षमा याचना करे और स्वयं को व अपने समस्त कुटुंब को विनाश से बचा ले। इस भजन में हनुमान जी के धैर्य और वीरता का महत्व प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *